Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIssues Persist in Basic Education Delayed Aadhaar Card Creation for Children in Shahjahanpur

आधार बनवाने में खराब मशीनें बनीं रोड़ा, कहीं अटकी डीबीटी तो कहीं वजीफा

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रयासों के बावजूद बच्चों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया ठप है। 6 लाख 89 हजार 634 बच्चों के आधार पेंडिंग हैं, जिससे उन्हें 1200 रुपये की डीबीटी नहीं मिल रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 7 Jan 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर। बेसिक शिक्षा विभाग में बच्चों के हित में तमाम प्रयास कर लिए जाएं लेकिन जनपद स्तर पर व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का नाम नहीं ले रही हैं। परिषदीय स्कूलों में बच्चों के नए आधार कार्ड बनवाने और संशोधन के लिए छह साल पहले प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक को दो आधार कार्ड बनवाने की किट मशीन दी गई थीं। हालांकि विकास खंडों में आधार बनवाने के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण मशीनें धूल फांक रहीं हैं और बच्चे दूरदराज केंद्रों पर आधार बनवाने के लिए जाने को मजबूर हैं। उधर, आधार न बनने से प्रदेश के 6 लाख 89 हजार 634 बच्चों के डीबीटी में आधार पेंडिंग हैं। बच्चों के आधार पेंडिंग रहने से डीबीटी में मिलने वाला 1200 रुपया भी कई महीनों से अटका हुआ है, जिससे बच्चों को ड्रेस व जूते-मोजे नहीं मिल पाए हैं। यही नहीं प्रदेश में आधार कार्ड बनाने की किट मशीन चलाने के लिए ऑपरेटरों का टोटा है। कई जगह तो स्कूलों में पढ़ाने वाले अनुदेशकों को ट्रेनिंग देकर बच्चों के आधार संशोधन कराने के लिए लगाया गया है जबकि कई जगह तो वह भी नहीं हैं, जिसके चलते कई केंद्र बंद पड़े हैं।

महानिदेशक कार्यालय से आधार बनाने की समीक्षा के दौरान बीते दस दिनों में दस फीसदी भी आधार कार्ड न बनने पर नाराजगी जताते हुए अधिक आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए हैं। आधार बनाने में गाजियाबाद, हाथरस, अमरोहा, गौतमबुद्ध नगर और मेरठ सबसे फिसड्डी है। यहां एक सप्ताह में 100 से भी कम आधार बने हैं। वहीं सीतापुर, हरदोई, बुलंदशहर, एटा और वाराणसी जिले ने बच्चों के आधार बनवाने में बेहतर प्रदर्शन किया है।

आधार बनवाने में सबसे कम आधार बनाने वाले फिसड्डी जिले

आधार बनाने में गाजियाबाद, हाथरस, अमरोहा, गौतमबुद्ध नगर तथा मेरठ सबसे फिसड्डी रहा है। इन जनपदों में 100 से भी कम आधार कार्ड बने हैं।

इन जनपदों में सबसे अधिक आधार कार्ड बने

सीतापुर में 1393, हरदोई में 1314, बुलंदशहर में 1032, एटा में 924 तथा वाराणसी में 706 बच्चों के आधार कार्ड बने।

बरेली मंडल का हाल

बरेली में 263, बदायूं में 165, पीलीभीत में 93, शाहजहांपुर में 241 और खीरी में 374 बच्चों के आधार कार्ड बने हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें