छह नलकूप बंद, डीडीओ ने जल्द मरम्मत के निर्देश
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में सिंचाई विभाग की बैठक उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नहरों की सिल्ट सफाई और बन्द नलकूपों की स्थिति पर चर्चा की गई। डीडीओ ने 6 बन्द नलकूपों की जानकारी दी, जिसमें से...
शाहजहांपुर, संवाददाता। पुवायां रोड स्थित सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में सिंचाई बन्धु बैठक उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। उपाध्यक्ष ने नहरों की सिल्ट सफाई की जानकारी मांगी, अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर खण्ड ने बताया कि सिल्ट सफाई कार्य पूर्ण कर नहरों में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। डीडीओ ने बन्द नलकूपों की जानकारी चाही तो पता चला कि 6 नलकूप बन्द हैं, जिसमें 3 नलकूप विद्युत दोष एवं 3 नलकूप यान्त्रिक दोष से बन्द हैं, जिस पर डीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए नलकूपों को ठीक कराने को कहा। महापौर प्रतिनिधि फकीरेलाल वर्मा ने बताया कि उन्होंने पिछली बैठक में राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड के अन्तर्गत ग्राम चकऊदन तहसील पुवायां में सिंचाई विभाग की भूमि पर स्थानीय लोगों द्वारा कब्जा कर लेने की शिकायत की थी, जिस पर डीडीओ द्वारा स्थिति की जानकारी किए जाने पर अधिशासी अभियन्ता ने कहा कि उक्त प्रकरण न्यायलय में विचाराधीन है। विधायक कटरा प्रतिनिधि सुशील ने कहा कि तिलहर नगर क्षेत्र में विद्युत खम्भों पर 24 घण्टे लाइटें जलती है, डीडीओ ने ईओ तिलहर से पत्राचार करते हुए निवारण का आश्वासन दिया। बैठक में अधिशासी अभियंता एसके भास्कर, विजेन्द्र वर्मा, हृदयेश कुमार पाण्डेय, अमर सिंह यादव, सुरेश चन्द्र आजाद, वीके सिंह, मनोज कुमार, मुदित सोनकर, राजकुमार, त्रिवेन्द्र कुमार, फुरकान आरिफ आदि ने प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।