Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsInternational Seminar on AI for Sustainability and Life Skills in Bhutan by SS College and RU Bareilly

स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय कराएगा भूटान में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय और रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के वाणिज्य विभाग ने 24 से 26 अगस्त के बीच भूटान में तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया है। इसका विषय...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 23 Aug 2024 12:02 AM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर स्थित स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय का वाणिज्य विभाग ,रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के व्यवसायिक प्रशासन विभाग के साथ मिलकर नॉरबुलिंग कॉलेज, पारो, भूटान में 24 से 26 अगस्त के मध्य तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करेगा, जिसका विषय होगा स्थिरता और जीवन कौशल के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को अपनाना होगा। सेमीनार की तैयारी को लेकर महाविद्यालय के उप-प्राचार्य व वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनुराग अग्रवाल गुरुवार को भूटान के लिए रवाना हो गए। विभाग की ओर से सेमिनार में भाग लेने अन्य शिक्षक 22 अगस्त को भूटान के लिए रवाना होंगे। प्रो. अनुराग एसएस कालेज की ओर से शैक्षणिक व संस्कृति आदान प्रदान के लिए भूटान के नॉर्बुलिंग रिगटर कॉलेज पारो के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर भी करेंगे। डा. अनुराग को भूटान के लिए विदा करते हुए मुमुक्षु शिक्षा संकुल के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, सचिव डा. एके मिश्रा और प्राचार्य प्रो. आरके आजाद ने सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें