बाल पुस्तक दिवस के कार्यक्रम में वितरित हुई पुस्तकें
Shahjahnpur News - अंतरराष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस के अवसर पर हथौड़ा के ग्लेयरिंग पब्लिक स्कूल में बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया गया। प्रबंधक आशुतोष शुक्ला ने बताया कि पुस्तकें हमारी सबसे अच्छी मित्र होती हैं। उन्होंने...

अंतरराष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस के अवसर पर हथौड़ा के ग्लेयरिंग पब्लिक स्कूल में बच्चों को पुस्तकों का वितरण कर उन्हें पुस्तकों की महत्वता के बारे में बताया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार की पुस्तकों का वितरण भी किया गया। अंतर्राष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस के बारे में बताते हुए विद्यालय के प्रबंधक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि पुस्तक हमारी सबसे अच्छी मित्र होती हैं, पुस्तकों से स्वाध्याय से अच्छे विचार और विचारों से अच्छे कर्म करने की प्रेरणा मिलती है, जिससे परिवार, समाज, देश और विश्व का कल्याण संभव होता है। उन्होंने कहा कि शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने अपने जीवन काल में 36 हजार से अधिक पुस्तकें लिखीं, जो जिंदगी के हर पहलू से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण करती हैं। उन्होंने बच्चों से प्रतिदिन कुछ समय निकालकर पुस्तक पढ़ने का आवाहन किया। इस अवसर पर गायत्री परिजन कौशलेंद्र मिश्र ने कहा कि, सोशल मीडिया के इस युग में बच्चे मोबाइल की तरफ ज्यादा खिंच रहे हैं, और पुस्तकों की ओर से उनका मन हटता जा रहा है, जबकि सच्चाई है कि मोबाइल से बहुत सारे नुकसान भी हैं, और पुस्तक हर तरफ से हमारे लिए फायदेमंद है। कार्यक्रम में विद्यालय के राज यादव एवं अरमान ने कविताएं सुना कर सभी की तालियां बटोरी। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक अतुल कुमार सिंह, चंद्रप्रकाश, अंशुल ,नीतू मन्नान, कनक, ईशि आन्या, रंजना, अनुराधा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।