घर-घर जाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया
टीकाकरण उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित...
टीकाकरण उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। एनसीसी प्रभारी डा. आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में अंडर आफिसर अनुराग शर्मा, कैडेट आकांक्षा, फूलन, प्रियांशु, पारुल, प्रखर, सोनम केशलता व सरिता सागर की टोली ने कांशीराम कालोनी व आवास विकास कालोनी में घर घर जाकर 45 वर्ष से ऊपर आयु वाले लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। वहीं, डा. प्रमोद यादव के निर्देशन में कैडेट हर्षित, गगन, शशांक, वीरम, शिवराम, विकास व शोभित की दूसरी टोली ने अजीजगंज मोहल्ले में वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता रैली निकाली। इससे पूर्व कालेज के प्राचार्य डा. अवनीश मिश्र एवं डा. श्रीप्रकाश डबराल ने दोनों टोलियो को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।