कलान के शाहवेगपुर स्कूल में गड़बड़ी की होगी जांच
शाहजहांपुर के कलान ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शाहवेगपुर में बीएसए दिव्या गुप्ता के निरीक्षण में कई खामियां पाई गईं। स्कूल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ और गेट टूटा था। उन्होंने तीन साल का ब्यौरा मांगा...
शाहजहांपुर। कलान ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शाहवेगपुर में बीएसए के निरीक्षण के दौरान मिली तमाम खामियों पर अब जांच के आदेश दिए हैं। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय शाहवेगपुर के निरीक्षण में कोई विकास कार्य नहीं पाया गया। स्कूल का गेट टूटा था, तीन साल का ब्यौरा मांगा है। उन्होंने कहा कि निपुण परीक्षा होने के बाद जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बीएसए दिव्या गुप्ता ने कलान ब्लॉक के स्कूलों के निरीक्षण में कई तरह की खामियां मिली थी, उसी क्रम में उन्होंने कलान ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शाहवेगपुर का निरीक्षण किया, जिसमें कंपोजिट ग्रांट खर्च के सापेक्ष कार्य नहीं पाया गया। मामला संदिग्ध लगने पर जांच के निर्देश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।