Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरInspection of polling stations in view of Panchayat elections

पंचायत चुनाव के मददेनजर मतदान केंद्रों का निरीक्षण

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं आगामी पर्व होली व शब-ए-बरात के दृष्टिगत प्रशासन ने शांति कमेटी की बैठकें तेज कर दी हैं। रविवार को डीएम ने खुटार,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 21 March 2021 11:20 PM
share Share

शाहजहांपुर। हिन्दुस्तान संवाद

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं आगामी पर्व होली व शब-ए-बरात के दृष्टिगत प्रशासन ने शांति कमेटी की बैठकें तेज कर दी हैं। रविवार को डीएम ने खुटार, बड़ागांव, पुवायां का दौरा किया। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह एवं एसपी एस आनंद ने संयुक्त रूप से मतदाता केंद्रों व मतगणना स्थल खुटार तथा बड़ा गांव विकास खण्ड क्षेत्र पुवायां में होली पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बंध में सभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की।

डीएम ने कहा कि आगामी पर्व एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत लॉ एंड ऑर्डर खराब हुआ तो संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उन्होंने कहा कि होली एवं शब-ए-बरात भाई चारे के साथ शौहर्दपूर्ण ढंग से मनाया जाए।अराजकता फैलाने वाले पर पैनी नजर रखी जाए। होली में निकलने वाले जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। हुड़दंग मचाने वालों से सख्ती से निपटा जाए।

बैठक में बड़ागांव निवासी शैलेश वैश्य ने माहौल खराब करने वाली विवादित बातें कह दीं, जिसपर जिलाधिकरी ने नाराजगी प्रकट की। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर उन्होंने प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र बड़ागांव का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ केंद्र पर प्रकाश व्यवस्था, सड़क व पेयजल की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। मतदान केंद्र के व्यवस्थायें सन्तोषजनक मिलीं। डीएम-एसपी ने मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय करनापुर का निरीक्षण किया।

बूथ केंद्र पर सड़क की सुविधा संतोषजनक न मिलने पर उन्होंने सड़क की मरमत करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय रौतापुर विकासखंड खुटार का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पुवायां सतीश चंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें