आज का समय डिजिटल तकनीकी के अनुप्रयोग का समय: प्राचार्य
Shahjahnpur News - स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के व्यावसायिक प्रशासन विभाग में दो दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. आर के आजाद द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में 50 विद्यार्थियों द्वारा 25 नवाचार आधारित मॉडल प्रस्तुत...

स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के व्यावसायिक प्रशासन विभाग में दो दिवसीय प्रदर्शनी का उदघाटन कालेज प्राचार्य प्रो. आर के आजाद के द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में 50 विद्यार्थियों द्वारा नवाचार पर आधारित 25 मॉडल तैयार किए गए प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के क्रियाकलाप विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक दोनों तरह के विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि आज का समय डिजिटल तकनीकी के अनुप्रयोग का समय है। ऐसे में केवल और केवल पुस्तकीय ज्ञान हासिल कर लेना ही पर्याप्त नहीं है अपितु उस ज्ञान का व्यावहारिक जीवन में अनुप्रयोग कैसे किया जाए, इस पर भी गहन मंथन आवश्यक है। विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न अवधारणाओं पर आधारित मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। इनमें कृषि उत्पादों की औद्योगिक प्रक्रिया, स्मार्ट सोसाइटी, मार्केटिंग मिक्स, बैंकों की कार्यविधि, स्टॉक मार्केट, आधुनिक बैंक का लेआउट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, आधुनिक रेस्टोरेंट मॉडल, शॉपिंग मॉल, एआई स्मार्ट सिटी, रिटेल मार्केटिंग आदि पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए गए। विभागाध्यक्ष डा. अंकित अवस्थी के निर्देशन में हुए कार्यक्रम का संचालन डा. महिमा सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. सुमित सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में प्रो. प्रभात शुक्ला, प्रो आदित्य कुमार सिंह, प्रो.अजीत सिंह चारग, डा.शिशिर शुक्ला, डा. अभिजीत मिश्रा, डा. प्रांजल शाही, डा.कविता भटनागर, डा. संदीप अवस्थी, सुमित त्रिवेदी, अनामिका शुक्ला आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।