Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsInnovative Fair to Enhance Educational Quality in Parishadi Schools

गर्मियों की छुट्टियों के बाद डायट में नवाचार मेले में होगा प्रदर्शन

Shahjahnpur News - शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों में बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नवाचार मेले का आयोजन करेगा। सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों से नव प्रयोगों पर आधारित माडल मांगे जाएंगे। अच्छे नव...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 28 April 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
गर्मियों की छुट्टियों के बाद डायट में नवाचार मेले में होगा प्रदर्शन

परिषदीय स्कूलों में बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। उसी क्रम में नवाचार मेले का आयोजन किया जाएगा। नवाचार मेले के लिए जिले के सभी परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों से नव प्रयोगों पर आधारित माडल मांगे जाएंगे। अच्छे नव प्रयोगों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में लगाए जाने वाले नवाचार मेले में प्रदर्शित किया जाएगा। इसके माध्यम से शिक्षकों को पढ़ाई में नव प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए नवाचार बैंक बनाया है। अच्छे शिक्षकों के नव प्रयोगों को इस बैंक में जमा करने की व्यवस्था की गई है। शिक्षकों के अच्छे नव प्रयोगों को नवाचार मेले के माध्यम से सामने लाया जाएगा। गर्मियों के अवकाश के बाद नवाचार मेले कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि, वे प्रत्येक विद्यालय से नवाचार मेले के लिए माडल मांगें। दूसरे शिक्षकों को भी नव प्रयोगों के लिए प्रेरित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें