गर्मियों की छुट्टियों के बाद डायट में नवाचार मेले में होगा प्रदर्शन
Shahjahnpur News - शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों में बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नवाचार मेले का आयोजन करेगा। सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों से नव प्रयोगों पर आधारित माडल मांगे जाएंगे। अच्छे नव...

परिषदीय स्कूलों में बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। उसी क्रम में नवाचार मेले का आयोजन किया जाएगा। नवाचार मेले के लिए जिले के सभी परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों से नव प्रयोगों पर आधारित माडल मांगे जाएंगे। अच्छे नव प्रयोगों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में लगाए जाने वाले नवाचार मेले में प्रदर्शित किया जाएगा। इसके माध्यम से शिक्षकों को पढ़ाई में नव प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए नवाचार बैंक बनाया है। अच्छे शिक्षकों के नव प्रयोगों को इस बैंक में जमा करने की व्यवस्था की गई है। शिक्षकों के अच्छे नव प्रयोगों को नवाचार मेले के माध्यम से सामने लाया जाएगा। गर्मियों के अवकाश के बाद नवाचार मेले कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि, वे प्रत्येक विद्यालय से नवाचार मेले के लिए माडल मांगें। दूसरे शिक्षकों को भी नव प्रयोगों के लिए प्रेरित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।