शरद चौहान को संयुक्त सचिव बनाया गया
शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों के लिए आल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन ने शरद चौहान को संयुक्त सचिव बनाया है। शरद चौहान पिछले 18 वर्षों से बेसिक शिक्षा में अभिनव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने...
शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयासों व शैक्षिक नवाचारों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए आल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन ने शरद चौहान को संयुक्त सचिव बनाकर सम्मानित किया है। फेडरेशन के अध्यक्ष डा. अश्वनी कुमार ने शैक्षिक नवाचार की एक कमान बनाकर शरद चौहान को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी। बता दें कि अध्यापक शरद चौहान शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के विशिष्ट कार्यकर्ता है, जो कि पिछले 18 वर्षों से बेसिक शिक्षा में अपने जिले में अभिनव प्रयासों के लिए जाने जाते है। इन्होंने सिंधौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कठवा में छात्रों के पठन पाठन, विद्यालय के विकास तथा एवं बच्चों के सर्वांगीन विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए। जिसमें स्कूल बैंक, बुक बैंक, सबके लिए पुस्तकालय, दान पात्र, हमारा मैदान विद्यालय के छात्राओं एवं उनके परिजनों को शिक्षा के प्रति जागरूकता के साथ आय आधारित व्यवसायिक शिक्षा में प्रयास किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।