Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIndian Railways Adds Extra Coaches to Trains Amidst Increased Passenger Demand
दो ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगी राहत
Shahjahnpur News - शाहजहाँपुर में रेलवे अधिकारियों ने ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए दो ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 14207 में मां बहला देवी से प्रतापगढ़ और ट्रेन संख्या...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 18 Jan 2025 12:28 AM
शाहजहांपुर, संवाददाता। ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे के अधिकारियों ने दो ट्रेनों में एक एक अतिरिक्त कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 14207 मां बहला देवी रेलवे स्टेशन से चलकर प्रतापगढ़ को जाने वाली गाड़ी में एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा, इसी तरह ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या से चलकर दिल्ली को जाने वाली गाड़ी में एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा। इन दोनों गाड़ियों में दोनों तरफ से जनवरी महीने के अंत में यह कोच लगे रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।