Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIndi Alliance Hunger Strike for Pantoon Construction at Ramganga River

पैंटून पुल की मांग को लेकर चल रहा धरना भूख हड़ताल में तब्दील

Shahjahnpur News - अल्हागंज में इंडिया गठबंधन ने रामगंगा नदी पर पैंटून निर्माण की मांग को लेकर धरना दिया, जो बाद में भूख हड़ताल में बदल गया। सपा नेता रामवीर सोमवंशी और अन्य साथियों ने भूख हड़ताल शुरू की, यह कहते हुए कि जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 8 Dec 2024 11:08 PM
share Share
Follow Us on

अल्हागंज। बजीरपुर घाट रामगंगा नदी पर पैंटून निर्माण की मांग कर रहे इंडिया गठबंधन का धरना मांग पूरी नहीं किये जाने पर भूख हड़ताल में तब्दील हो गया। घाट पर पैंटून की मांग के लिए धरने का नेतृत्व कर रहे सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामवीर सिंह सोमवंशी रविवार को भूख हड़ताल पर मनोज कुमार यादव, प्रभाशंकर गुप्ता, रघुनाथ, रानू शर्मा, कौशल यादव व अरुण कुमार के साथ बैठ गए। भूख हड़ताल पर बैठे रामवीर सोमवंशी ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक वह साथियों सहित भूख हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि धरने के दौरान आसपास के किसान भाइयों, व्यापारियों व पार्टी के लोगों ने धरना स्थल पर पहुंच कर हम सभी का मनोबल बढ़ाया है। सपा के जिला सचिव प्रभाशंकर गुप्ता ने कहा कि जब तक पुल की स्वीकृति शासन द्वारा नहीं होती है। तब तक हम डटे रहेंगे, जनता के हित की हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को नायब तहसीलदार रोहित कटियार ने पहुंच समझाने का प्रयास किया, परन्तु हड़ताल पर बैठे लोगों ने पुल स्वीकृति न होने की वजह से वार्ता को नकार दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें