Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIncomplete Divider in Nigohi Causes Frequent Accidents

डिवाइडर बनाए, लेकिन संकेतक, ब्रेकर, लाइटिंग करना भूल गए

Shahjahnpur News - निगोही कस्बे का आधा-अधूरा डिवाइडर कई हादसों का कारण बन रहा है। इसके टकराने से कई वाहन पलट चुके हैं और लोग घायल हो चुके हैं। विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया है, न कोई संकेतक है, न ब्रेकर, जिससे राहगीरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 28 Nov 2024 04:08 PM
share Share
Follow Us on

निगोही। निगोही कस्बे का आधा-अधूरा डिवाइडर हादसों का सबब बना हुआ है। इस डिवाइडर से टकराकर कई वाहन पलट गए, लोग घायल हुए, लेकिन विभाग आंख मूंदे हुए है। न कोई संकेतक, न ही ब्रेकर और न ही लाइटिंग, सब भगवान भरोसे चल रहा है। शाहजहांपुर से पीलीभीत सड़क को केन्द्रीय निधि से बनाया गया था। सड़क का जब निर्माण किया हुआ तो नगर की यातायात व्यवस्था सही रखने के लिए हमजापुर चौराहा से कैमुआ पुल तक डिवाइडर निर्माण बनाने का निर्णय लिया गया। उस समय राजनीति में रसूख रखने वाले कुछ व्यापारियों की वजह से डिवाइडर आधा बन सका। यह आधा-अधूरा डिवाइडर राहगीरों की जान का दुश्मन बना हुआ है। इससे टकराकर कई वाहन पलट गए। सैकड़ों लोग चोटिल हो चुके हैं, लेकिन सड़क बनने के बाद विभाग ने इधर देखना भी मुनासिब नहीं समझा। आमतौर पर जब डिवाइडर बनाया जाता है तो दोनों ओर साइन बोर्ड, ब्रेकर के साथ फ्लोरोसेंट पट्टियां लगाई जाती हैं, लेकिन यहां इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई। इस अधूरे बने डिवाइडर को रात के अंधेरे और कोहरे में लोग नहीं देख पाते, इसके कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें