Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIncome Tax Department Conducts 8-Hour Survey at Kashinath Jewelers in Shahjahanpur

काशीनाथ ज्वेलर्स के शोरूम पर आयकर सर्वे

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में काशीनाथ ज्वेलर्स पर आयकर विभाग की 40 सदस्यीय टीम ने गुरुवार को 8 घंटे तक सर्वे किया। टीम ने दस्तावेजों की गहन जांच की और सभी कर्मचारियों तथा मालिक के मोबाइल फोन जब्त कर लिए। सर्वे से...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 21 Feb 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
काशीनाथ ज्वेलर्स के शोरूम पर आयकर सर्वे

शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले की नामी-गिरामी काशीनाथ ज्वेलर्स फर्म पर गुरुवार को आयकर विभाग की 40 सदस्यीय टीम ने सर्वे किया। टीम ने दस्तावेजों की गहराई से जांच की। हालांकि, आयकर टीम के अधिकारी ने इस संबंध में कुछ भी बताने से मना किया। वहीं, इस संबंध में फर्म संचालक ने भी कुछ नहीं कहा। आयकर विभाग की टीम ने करीब 8 घंटे तक सर्वे किया।

आयकर विभाग की टीम गुरुवार सुबह करीब 10 बजे फर्म पहुंची और शाम को छह बजे के बाद लौट गई। इस दौरान फर्म का मुख्य गेट बंद रहा। टीम के जाने के बाद फर्म खोली गई। काशीनाथ ज्वेलर्स के शोरूम में सर्वे की खबर से सर्राफा व्यापारियों में हड़कंप मच गया। फर्म का गेट बंद होने के कारण ग्राहकों को बाहर से ही लौटना पड़ गया। टीम द्वारा गुरुवार देर शाम तक फर्म के दस्तावेजों की जांच की गई। टीम ने शोरूम के मालिक व कर्मचारियों से सवाल भी किए।शाहजहांपुर के चौक में काशीनाथ ज्वेलर्स का शोरूम है। आयकर में हेराफेरी की शिकायत पर टीम गुरुवार सुबह करीब 10 बजे पहुंची। टीम ने पहुंचते ही शोरूम को बंद करा दिया। इसके बाद फर्म के सभी कर्मचारियों और मालिक के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिये। टीम ने शोरूम के सभी दस्तावेज तलब किए। कंप्यूटर और लैपटाप भी कब्जे में लेकर जांच की। टीम ने करीब आठ घंटे तक जांच की। जांच टीम ने छानबीन के दौरान किसी को भी अंदर आने नहीं दिया और न ही किसी को बाहर जाने दिया। बताया जाता है कि आयकर की जिस टीम ने सर्वे किया वह सेंट्रल से आई थी। इस सर्वे में स्थानीय टीम को शामिल नहीं किया गया था। टीम के सदस्यों ने किसी भी मीडिया से बात की नहीं की। वहीं, सर्वे का असर चौक की सर्राफा बाजार के साथ ही सदर और जलालनगर की सर्राफा बाजार में देखा गया। पूरे दिन लोग सर्वे की ही चर्चा करते रहे। शोरूम के बाहर भीड़ लगी रही, लेकिन बाद में सभी वहां से चले और टीम के बाहर आने का इंतजार करने लगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें