Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरInclusive Sports Competition for Differently-Abled Students in Puvaiya

तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने झटके पुरस्कार

पुवायां में बीआरसी पर दिव्यांग छात्रों की खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार शुक्ला ने किया। विभिन्न खेलों में छात्रों ने भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 24 Nov 2024 01:20 PM
share Share

पुवायां। बीआरसी पुवायां पर सम्पन्न हुईं प्रतियोगिता में पुवायां, बण्डा, खुटार तथा सिंधौली के दिव्यांग छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार शुक्ला ने किया। रंग भरो प्रतियोगिता में वनकटा प्राथमिक विद्यालय खुटार के अनमोल प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय पुवायां की बेबी द्वितीय तथा कम्पोजिट विद्यालय पुवायां-2 के केशव तृतीय आए। सुलेख प्रतियोगिता में भी वनकटा विद्यालय खुटार के अनमोल ने प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय मरेना बण्डा के उदित मिश्रा द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय मठिया पुवायां के अनिरुद्ध तृतीय स्थान पर रहे। छूकर पहचानो खेल में शिवा खुटार से प्रथम, अमरीन बनो कसभरा पुवायां से द्वितीय तथा आदर्श सदापुर पुवायां से तृतीय रहे। सूंघकर पहचानो खेल में अमरीन बानो कसभरा पुवायां से प्रथम, आदर्श सदापुर पुवायां से द्वितीय तथा शिवा खुटार से तृतीय रहे। लेमन रेस खेल में बादल पुवायां से प्रथम, बेबी पुवायां से द्वितीय तथा पारुल बण्डा से तृतीय रहीं। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में सिंधौली के खिरिया पाठक विद्यालय की रोशनी प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय पुवायां-1 के स्वास्तिक द्वितीय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़ौरा के अब्दुल रज़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेल प्रतियोगिता में मनोज मिश्रा, मनोज सिंह, जितेंद्र मौर्य, अभिनव सिंह, ब्रजनन्दन, अनिल,मानसिंह, महिपाल विशेष शिक्षक मौजूद रहे। परिषदीय विद्यालयों के अम्बुज गुप्ता, राजीव गुप्ता, नगमा, रिया, प्रिया, अनुराधा गौतम, रजनी, राजीव कुमार, वैभव, दिलीप आर्य, सन्तोष, सर्वेश सिंह आदि शिक्षकों का प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें