दो वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम की कार्यशाला का उद्घाटन
Shahjahnpur News - एसएस कालेज में एनआईओएस से संचालित सेवारत अप्रशिक्षित अध्यापकों के लिए दो वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष की कार्यशाला का उद्घाटन हो गया।मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य चंद्रपाल सिंह ने कहा कि मनुष्य...
एसएस कालेज में एनआईओएस से संचालित सेवारत अप्रशिक्षित अध्यापकों के लिए दो वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष की कार्यशाला का उद्घाटन हो गया।मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य चंद्रपाल सिंह ने कहा कि मनुष्य अन्य जीवों से इसलिए भिन्न है।
क्योंकि उसने अपने विकास के क्रम में शिक्षा, धर्म, संस्कृति और भाषा का विकास किया है। इसीलिए वह सभी प्राणियों में सर्वश्रेष्ठ है। अन्य जीवों में तो सीखना स्वत: चलता रहता है। मनुष्यों को सीखने के लिए प्रशिक्षण की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकार अधिनियम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार बच्चों को दिया गया है। उसे प्रशिक्षित अध्यापकों के अभाव में पूरा नहीं किया जा सकता। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए एनआईओएस़ से सेवारत अप्रशिक्षित अध्यापकों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
विशिष्ट अतिथि नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य एके शुक्ला ने कहा कि शिक्षा की अधिकांश जरूरत विद्यालय का सकारात्मक परिवेश पूरी कर सकता है। विशिष्ट अतिथि डीएस इंटर कालेज के रिटायर शिक्षक पीपी अवस्थी ने कहा कि शिक्षक अपना नैतिक आचरण प्रस्तुत कर बच्चों में नैतिक मूल्यों और संस्कारों का विकास कर सकते हैं।
बीएड विभाग अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डा.प्रभात शुक्ल ने प्रतिभागियों को 12 दिवसीय कार्यशाला के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में अरविंद शुक्ला, मनोज मिश्रा, डा.केके मिश्रा, अजीत मिश्रा, अश्वनी अवस्थी, अवधेश पाल, ताबिश, नीतू गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।