Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरInauguration of 44th Sugar Mill Crushing Season by Legislators and Officials

तिलहर चीनी मिल के पेराई सत्र का विधायक ने किया शुभारंभ

तिलहर में विधायक सलोना कुशवाहा और विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने चीनी मिल के 44वें पेराई सत्र का शुभारंभ हवन पूजन करके किया। किसानों को सम्मानित किया गया और अधिकारियों ने भगवान से प्रार्थना की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 20 Nov 2024 12:32 AM
share Share

तिलहर। चीनी मिल के 44वें पेराई सत्र का विधायक सलोना कुशवाहा, विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने जीएम जंग बहादुर यादव के साथ हवन पूजन कर केन कैरियर का बटन दबाकर शुभारंभ किया। चीनी मिल में गन्ना लेकर आए किसानों को जीएम ने सम्मानित किया। मंगलवार को पंडित राम जी शास्त्री के निर्देशन में विधायक सलोना कुशवाहा, विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस व जीएम जंग बहादुर यादव ने अन्य अधिकारियों व किसान नेताओं के साथ मिलकर हवन पूजन किया। अधिकारियों ने चीनी मिल लाभ में चलने की भगवान से प्रार्थना की। पहली बैलगाड़ी से गन्ना लेकर आये नवदिया धूसर के धर्मपाल व ट्राली से गन्ना लाये खिरिया सक्टू गाँव के अखिलेश मिश्रा को सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी अधिकारियों ने केन कैरियर में गन्ना डालकर तथा प्लांट का बटन दबाकर चीनी मिल के नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ किया। चीफ इंजीनियर महेंद्र यादव ने चीनी मिल को ताजा एवं अगौला रहित गन्ना आपूर्ति करने की अपील की।

इस दौरान उपसभापति दोदराम कुशवाह, सौरभ सिंह गाँधी, अरुण यादव चैनू, प्रेमपाल सिंह, सुरेश पाल सिंह, श्यामा सिंह, झब्बू सिंह यादव, प्रमोद यादव, पुष्पराज यादव, विपिन गंगवार, ऋषि शर्मा, जयप्रकाश द्विवेदी, चीफ इंजीनियर महेंद्र यादव, विकास शर्मा, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें