पुरानी पेंशन को लेकर अटेवा की महत्वपूर्ण बैठक हुई
Shahjahnpur News - फोटो नंबर 9: शाहजहांपुर में गुरुवार को पुरानी पेंशन को लेकर अटेवा की बैठक में मौजूद पदाधिकारी। शाहजहांपुर, संवाददाता।अटेवा पेंशन बचाओ मंच की सक्रिय मा
अटेवा पेंशन बचाओ मंच की सक्रिय मातृशक्ति सदस्य प्रवेश दिवाकर द्वारा चाय के साथ पुरानी पेंशन की चर्चा पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में नेहा चौधरी ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है। सुनैना चौहान ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारे आत्म सम्मान का विषय है। जिला महामंत्री संजीव गंगवार ने कहा कि हम सभी शिक्षक एवं शिक्षकों एवं कर्मचारियों को एक साथ संघर्ष करने की जरूरत है, तभी पुरानी पेंशन बहाल कराई जा सकती है। जिला कोषाध्यक्ष विनोद कश्यप ने कहा कि अटेवा की बदौलत ही हम लोगों ने पुरानी पेंशन कई राज्यों में बहाल करायी है आगे संघर्ष जारी रहेगा जब तक पूरे देश में पेंशन बहाल नहीं हो जाती। जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि हम लोगों को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु पर गर्व होना चाहिए, जिन्होंने पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल कराने का कदम उठाया है। बैठक का संचालन जिला सलाहकार राजकुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर रीता गंगवार, पूजा गंगवार, रीता देवी, असना सईद खान, निशा चौधरी, सुमन वर्मा, निधि रानी, हिमांशु सिंह माला सिंह शिखा सिंह चौहान, खुशबू शर्मा, नेहा गुप्ता, प्रतिभा सागर, मोहित रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।