बिना परमिट के कटवा डाला हरा नीम का पेड़
Shahjahnpur News - खुटार में एक बंद पड़े ईट भट्टे की जमीन पर प्लाटिंग के दौरान बिना परमिट के नीम का पेड़ काटा गया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। वन दरोगा और उनकी टीम मौके पर पहुंची, लेकिन मजदूर भाग गए। रेंजर ने...
खुटार। खुटार कस्बे के बंद पड़े एक ईट भट्टे की जमीन पर पीलीभीत जनपद के एक प्लांटानर द्वारा प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है। इस पर इस जमीन पर खड़े एक हरे भरे नीम को प्लाटर द्वारा कटवा डाला गया। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन दरोगा रोहित पांडेय, अशोक चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ हो रही प्लाटिंग वाली जगह पर पहुंचे। मजदूर वन विभाग की टीम को देख भाग खड़े हुए। जिस पर वन दरोगा अशोक चतुर्वेदी व रोहित पांडेय ने पेड़ के परमिट के बारे में जानकारी ली तो पता चला की बगैर परमिट ही पेड़ काटा गया है। रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि नीम के पेड़ काटे जाने की सूचना मिली थी। जिस पर टीम को मौके पर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।