Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIllegal Logging Scandal Uncovered in Shahjahanpur-Bisalpur Road Widening Project

सरकारी लकड़ी से भरी एक टैक्टर-ट्राली जब्त की

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर से बीसलपुर सड़क चौड़ीकरण में पेड़ कटान में बड़ा गोलमाल सामने आया है। पुलिस ने सरकारी लकड़ी से भरी एक टैक्टर-ट्राली जब्त की, जो चोरी करके बेचने के लिए भेजी जा रही थी। वन विभाग ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 15 Dec 2024 11:09 PM
share Share
Follow Us on

निगोही। शाहजहांपुर से बीसलपुर सड़क चौड़ीकरण में जमीन के बाद अब पेड़ कटान में बड़ा गोलमाल होने की शिकायत होने पर पुलिस ने सरकारी लकड़ी से भरी एक टैक्टर-ट्राली जब्त की। जो वन डिपो न जाकर चोरी करके व्रिकी को भेजी जा रही थी। पुलिस ने वन विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। शाहजहांपुर से बीसलपुर तक सड़क का चौड़ीकरण होना प्रस्तावित है, इसलिए जमीन की श्रेणी का निर्धारण होने के साथ पेड़ भी कटने है। वन विभाग की ओर से इस मार्ग में पड़ने बाले पेड़ों को काटने के लिए ठेका दिया गया है। ठेकेदार इन पेड़ों को कटवाकर अपने वाहन से वन विभाग के डिपो तक लकड़ी भेजता है। सूत्रों के अनुसार सरकारी पेड़ की यह लकड़ी डिपो तक न जाकर इधर-उधर बेची जा रही है। इस बात की भनक जब वन विभाग को हुई तो टीम जांच में जुट गई। पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने निगोही-शाहजहांपुर मुख्य मार्ग पर रेभा गांव के पास लकड़ी से भरी एक टैक्टर-ट्राली पकड़ ली। वन विभाग को खबर मिली तो वन अधिकारी रामदरश शुक्ल थाने पहुंच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें