Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIllegal Encroachment Removed in Ambedkar Nagar Government Land Cleared

खंडहर रोड मोहल्ला आंबेडकर नगर में अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी

Shahjahnpur News - आंबेडकर नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। नगर पालिका ने पहले नोटिस देकर दुकानदारों और मकान मालिकों को सूचित किया था। अभियान के दौरान कुछ नागरिकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 21 Dec 2024 05:21 PM
share Share
Follow Us on

नगर के खंडहर रोड मोहल्ला आंबेडकर नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सरकारी भूमि पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को बलपूर्वक हटा दिया गया। हालांकि अतिक्रमण के दौरान नगर पालिका परिषद अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर नागरिकों ने पक्षपात का भी आरोप लगाया।नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान से पूर्व सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्माण करने वाले दुकानदारों सहित मकान स्वामियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के लिए अवगत कराया था। शुक्रवार को अतिक्रमण अभियान के दौरान अवैध कब्ज़ा पर बुल्डोजर चलाकर सरकारी भूमि को कब्जामुक्त करा दिया गया। हालांकि अतिक्रमण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप भी लगाया गया।इस मामले में अधिशाषी अधिकारी एनएच उपाध्याय ने बताया कि एक माह पूर्व नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के अवगत कराया गया था। इसके बाबजूद भी अधिकतर लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था, शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अवैध रूप से काबिज़ अतिक्रमण को बलपूर्वक हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान 20 नवंबर तक चलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें