Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsIGNOU December Term-End Exams Inspected by Dr Kirti Vikram Singh Admissions for January 2025 Open

इग्नू परीक्षा का सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने किया निरीक्षण

Shahjahnpur News - स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में इग्नू की दिसम्बर सत्रांत परीक्षा का निरीक्षण डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि जनवरी 2025 सत्र के लिए इग्नू में प्रवेश की प्रक्रिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 9 Jan 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on

स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में चल रही इग्नू की दिसम्बर सत्रांत परीक्षा का निरीक्षण सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने बुधवार को किया। उन्होंने समन्वयक डॉ प्रभात शुक्ल की अगुवाई में चल रही परीक्षा की जानकारी प्राप्त की। डॉ कीर्ति विक्रम ने बताया कि जनवरी 2025 सत्र के लिए इग्नू में प्रवेश शुरू हो गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरकर विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। समन्वयक डॉ. प्रभात शुक्ल ने बताया कि इग्नू में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट पर जाकर घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। इग्नू अध्ययन केन्द्र शाहजहाँपुर इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ के तहत कार्य करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें