इग्नू परीक्षा का सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने किया निरीक्षण
Shahjahnpur News - स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में इग्नू की दिसम्बर सत्रांत परीक्षा का निरीक्षण डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि जनवरी 2025 सत्र के लिए इग्नू में प्रवेश की प्रक्रिया...
स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में चल रही इग्नू की दिसम्बर सत्रांत परीक्षा का निरीक्षण सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने बुधवार को किया। उन्होंने समन्वयक डॉ प्रभात शुक्ल की अगुवाई में चल रही परीक्षा की जानकारी प्राप्त की। डॉ कीर्ति विक्रम ने बताया कि जनवरी 2025 सत्र के लिए इग्नू में प्रवेश शुरू हो गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरकर विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। समन्वयक डॉ. प्रभात शुक्ल ने बताया कि इग्नू में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट पर जाकर घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। इग्नू अध्ययन केन्द्र शाहजहाँपुर इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ के तहत कार्य करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।