Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsHope Organization Provides Nutritional Support to TB Patients in Bhavalkheda

गोद लिए टीबी के रोगियों को दो-दो पोषण पोटली दी गई

Shahjahnpur News - उड़ान एक उम्मीद संस्था ने भावलखेड़ा सामुदायिक केंद्र पर टीबी के मरीजों को पोषण पोटली वितरित की। डा. राजीव भारती के अनुसार, मरीजों को दवा तो मिलती है, लेकिन पोषण की कमी से इलाज में देरी होती है। संस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
गोद लिए टीबी के रोगियों को दो-दो पोषण पोटली दी गई

उड़ान एक उम्मीद संस्था द्वारा भावलखेड़ा सामुदायिक केंद्र पर टीबी के लिए हुए मरीजों को दो-दो पोषण पोटली दी। भावलखेड़ा के एमओआईसी डा. राजीव भारती जी ने बताया कि टीबी के मरीजों को दवा तो नि:शुल्क प्राप्त हो जाती है पर पोषण तत्व नहीं मिल पाते। जिसके चलते मरीज जल्दी ठीक नहीं हो पाते। संस्था ने चौडे़रा गांव में मेडिकल कैम्प के दौरान टीबी के रोगियों को पोषण पोटली देने का वादा किया था। संस्था ने पिछले माह से पोषण पोटली देना प्रारम्भ कर दिया। परिणाम स्वरूप पिछले माह के रोगी जब कल मिले पहले से बेहतर स्थिति में थे। पोषण पोटली में मूंग, चना, बाजरा, गुड़, मूंगफली, प्रोटीन पाउडर आदि दिए गए। अध्यक्ष नीलम गुप्ता ने रोगियों को समय से दवा लेने को और खाने- पीने का ध्यान देने को कहा। इस अवसर पर डा. प्रदीप कुमार के अतिरिक्त संस्था की मीडिया प्रभारी रश्मि गुप्ता उपस्थित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें