Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरHome guard colliding with Covid special train death in shahjahanpur

कोविड स्पेशल ट्रेन से टकराया ट्रैफिक कंट्रोल कर रहा होमगार्ड, मौत 

मीरानपुर कटरा हुलासनगरा रेलवे फाटक पर ट्रैफिक कंट्रोल करते होमगार्ड कोविड स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम...

Dinesh Rathour शाहजहांपुर। हिन्दुस्तान संवाद, Tue, 24 Nov 2020 04:14 PM
share Share

मीरानपुर कटरा हुलासनगरा रेलवे फाटक पर ट्रैफिक कंट्रोल करते होमगार्ड कोविड स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। काफी देर मशक्कत के बाद ट्रैफिक सुचारू कराया।  खुदागंज थाना के कंधरापुर नवदिया गांव निवासी अशोक उम्र 55 साल की मंगलवार सुबह हाईवे के हुलासनगरा रेलवे फाटक पर ड्यूटी थी।

करीब साढ़े नौ बजे लखनऊ से दिल्ली जा रही कोविड स्पेशल 4431 के लिए फाटक बंद हुआ। इस दौरान दोनोंं तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। बाईकर्स और पैदल फाटक बंद होने के बावजूद बूम के नीचे से निकलकर इधर से उधर जा रहे थे। होमगार्ड रेलवे फाटक के अंदर पटरी के पास खड़े होकर बूम के अंदर घुस रहे लोगों को रोकने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान पूर्व दिशा से आई ट्रेन ने होमगार्ड को अपनी चपेट में ले लिया।

खींचतान में फंसा होमगार्ड ट्रेन को नहीं देख सका। ट्रेन ने होमगार्ड को दूर उछाल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। रेलवे फाटक के इधर उधर यातायात नियंत्रण कर रहे पुलिस कर्मी और जीआरपी कर्मी दौड़ कर पहुंचे। फाटक पर अफरातफरी मच गयी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक एचएस बालियान फोर्स के साथ पहुंच गये। दोनोंं तरफ ट्रैफिक जाम हो गया। शव को सील कर पीएम के लिए भेज दिया। काफी देर में मशक्कत के बाद पुलिस  हाईवे पर ट्रैफिक सुचारू करा सकी। करीब एक घंटा ट्रैफिक ठहरा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें