नाइट लैंडिंग के दौरान तीन घंटे तक बंद रहेगा कटरा-जलालाबाद हाईवे
Shahjahnpur News - जलालाबाद में 2 और 3 मई को गंगा एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी पर राफेल, मिराज और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग होने जा रही है। यह देश में पहली बार होगा। हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग शो के कारण...

शाहजहांपुर,संवाददाता। जलालाबाद में 2 व 3 मई को गंगा एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी पर राफेल, मिराज व जगुआर समेत कई लड़ाकू विमान नाइट लैंडिंग करेंगे। पूरे देश में यह पहली बार होगा जब किसी एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग होगी। इसे लेकर एयरफोर्स और जिला प्रशासन द्वारा लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग शो के कारण कटरा-जलालाबाद हाईवे 2 मई को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। हाईवे बंद करने को लेकर जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे 2 व 3 मई को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
साथ ही, संबंधित इलाकों के थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बैरिकेडिंग लगाकर बाहरी वाहनों को दूसरे रुटों से पास कराएं। कार्यक्रम में लड़ाकू विमानों की उड़ान का प्रदर्शन आम नागरिकों, स्कूली बच्चों और विशिष्ट अतिथियों के लिए रोमांचक अनुभव साबित होगा। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से पास बनाने का काम बुधवार को भी जारी रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।