तिलहर में फूंका सपा सांसद का पुतला
Shahjahnpur News - तिलहर में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी सुमन का पुतला फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सांसद पर महापुरुष राणा सांगा के बारे में गलत बयान देने का आरोप...

तिलहर। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी सुमन का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की। शनिवार को हिंदू युवा वाहिनी के तमाम कार्यकर्ता नगर के बाईपास चौराहे पर एकत्र हुए उसके बाद उन्होंने प्रदर्शन करते हुए सपा सांसद राम जी सुमन का पुतला फूंका। हिंदू युवा वाहिनी के यूथ विंग अध्यक्ष नीरज वर्मा ने कहा कि सपा सांसद ने महापुरुष राणा सांगा को लेकर जो गलत बयान दिया है वह पूरी तरह असहनीय है जिस देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने सपा सांसद से देश से माफी मांगने की मांग की। इस दौरान रजनीश, राजीव कुमार, सूरजभान, गोविंद राजपूत सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।