Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरHindu Leader Sadhvi Prachi Advocates Unity at Hindu Youth Organization Summit

बहन- बेटियां हो रहीं लव जिहाद का शिकार :साध्वी प्राची

हिंदूवादी नेत्री डॉ साध्वी प्राची ने कहा कि एकता से ही समाधान संभव है। उन्होंने लव जिहाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हर हिंदू घर में गीता और रामायण होनी चाहिए। महासम्मेलन में मुस्लिम से हिंदू धर्म...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 12 Oct 2024 12:44 AM
share Share

हिन्दूवादी नेत्री डॉ साध्वी प्राची ने कहा कि जब हिंदू जगा है, तब समाधान हुआ है, लेकिन जब बटा है तो कटा है, इसलिए एकत्र रहना हमारी सबसे बड़ी मजबूती है। शुक्रवार को हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस, नवमी तिथि के उपलक्ष्य पर एक पैलेस में विशाल महासम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म अपनाने वाली तरन्नुम से रानी बनी महिला को भी सम्मानित किया। हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने कहा कि हमारी बहन-बेटियां लव जिहाद का शिकार हो रही हैं, इसलिए हर हिंदू के घर में गीता रामायण होनी चाहिए और बच्चों को पढ़ायें।कहा कि जब हम पांच एक साथ होंगे तो मजबूती मिलेगी, बिखर गए तो टूट जाओगे। जैसे हिंदू एक जुट हुआ तो अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बन गया। ऐसे ही भगवान राम ने श्रीहनुमान जी को माता सीता की खोज को लंका भेजा तो पता लगाकर लौटे। इससे पूर्व में हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश मिश्रा ने हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची को पटका पहनाकर भगवान श्री कृष्ण, हिंदूवादी नेता राजेश अवस्थी को राधा कृष्ण की मूर्ति भेंट की है। ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित, भाजपा के मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी, प्रवीण मिश्रा, संगठन के कमल दीक्षित, रोहित शुक्ला, साहिल गर्ग, अजय वाजपेयी, आनंद पटेल, के साथ ही तमाम युवा मौजूद रहे।महासम्मेलन का संचालन पुवायां के राजेश शुक्ला ने किया है। उधर, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश मिश्रा के नेतृत्व में भगवा यात्रा का आयोजन हुआ। भगवा यात्रा बंडा रोड से होकर मेन मार्केट से होकर तिकुनियां पर पहुंची। इसके वापस मां पंथवारी मंदिर पर आकर समाप्त हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें