हुलासनगरा क्रासिंग बंद करके हाईटगेट की मरम्मत हुई

मीरानपुर कटरा में हुलासनगरा रेलवे फाटक बुधवार दिन भर बंद रहा। इस दौरान हाईटगेज की रिपेयरिंग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 9 July 2020 12:15 AM
share Share

मीरानपुर कटरा में हुलासनगरा रेलवे फाटक बुधवार दिन भर बंद रहा। इस दौरान हाईटगेज की रिपेयरिंग की गई। इस कारण हाईवे पर रूट डायवर्जन रहा।बुधवार सुबह नौ बजे से फाटक को सड़क यातायात के लिए बंद किया गया। इसके बाद रेल कर्मियों ने हाईटगेज की मरम्मत शुरू की। पिछले सप्ताह ट्रेलर के फंसने से क्षतिग्रस्त हाईटगेज के ऊपरी हिस्से को मशीन की मदद से रखकर जोड़ा गया। हाईवे पर इस दौरान रूट डायवर्जन करके पुलिस ने बरेली जाने वाले वाहनों को खैरपुर, जैतीपुर रोड होकर और बरेली से आने वाले वाहनों को हुलासनगरा कसरक से खुदागंज रोड होकर पास किया। बरसात से हुलासनगरा कसरक रोड पर भारी वाहनों के आवागमन से सड़क की बखिया उधड़ गई। वाहन रेंग रेंग कर गुजरे। जलालाबाद रोड और खुदागंज रोड पर पूरे दिन वाहनों की लाइन लगी रहीे। हाईवे से आवागमन करने वालों को करीब पांच से दस किमी चक्कर काटना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें