Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsHigh Court Orders Removal of Encroachers from Municipal Land

नगर पंचायत की जमीन खाली करने के आदेश, कब्जेदारों में हड़कंप

Shahjahnpur News - हाईकोर्ट ने नगर पंचायत की जमीन कब्जामुक्त कराने का आदेश दिया है। एसडीएम ने टीम गठित कर कब्जेदारों को एक सप्ताह में जमीन खाली करने का नोटिस दिया है। कई दशक से कब्जेदारों ने होटल और कबाड़खाने चलाए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 22 Feb 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत की जमीन खाली करने के आदेश, कब्जेदारों में हड़कंप

हाईकोर्ट ने नगर पंचायत की भूमि कब्जदारों से खाली कराने का आदेश दिया है। एसडीएम ने जमीन को कब्जामुक्त कराने के लिए टीम गठित कर दी है। जमीन खाली करने का नोटिस मिलने से कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। नगर पंचायत कार्यालय के बराबर हाईवे तक नगर पंचायत की जमीन है। जमीन पर आधा दर्जन से अधिक कब्जेदार कई दशक से कबाड़खाने और होटल संचालित कर रहे हैं। तीन दशक पहले नगर पंचायत ने उक्त बेशकीमती भूमि पर दुकानें बनवाने की प्रक्रिया शुरू की थी। उस समय कब्जदारों ने किराएदारी का दावा करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने कार्रवाई को स्टे कर दिया था। अब हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर जमीन कब्जामुक्त कराने का आदेश दिया है। डीएम के निर्देश पर तहसील प्रशासन सक्रिय हो गया है। एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी समेत राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर जमीन को कब्जामुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कब्जेदारों को एक सप्ताह में जमीन खाली करने का नोटिस दिया गया है। एक दिन पूर्व एसडीएम जीत सिंह ने मौके का निरीक्षण कर कब्जेदारों को निश्चित समय सीमा में जमीन खाली करने की चेतावनी दी है। कार्रवाई से कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम जीत सिंह ने बताया न्यायालय के आदेश पर नगर पंचायत की भूमि कब्जामुक्त कराने के लिए टीम गठित कर दी है। कब्जेदारों को नोटिस दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें