Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरHealth Monitoring for Pregnant Women in Shahjahanpur Only 40 Weight and Height Recorded

गर्भवती महिलाओं की जांच करना भूलीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री

शाहजहांपुर में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्त किया गया है। प्रदेश में 17 लाख गर्भवती महिलाओं में से केवल 6 लाख 93 हजार का वजन और लंबाई जांचा गया है, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 3 Nov 2024 12:01 AM
share Share

शाहजहांपुर। गर्भवती महिलाओं के देखरेख के साथ स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य कर्मी के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लगाया गया है। यह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गर्भवती महिलाओं के वजन तथा लंबाई की जांच कर पोर्टल पर भरना होता है, जिससे उनके स्वास्थ्य का पता चल सके। प्रदेश में करीब 17 लाख गर्भवती महिलाएं हैं, जिसमें करीब 6 लाख 93 हजार महिलाओं के वजन तथा लंबाई की जांच हो पाई, जोकि मात्र 40 फीसदी है। सीतापुर, बदायूं, अमरोहा सहित कई जनपदों में मात्र चार फीसदी जांच कर पोर्टल पर फीडिंग करने में फिसड्डी रहे हैं। वहीं अंबेडकर नगर, वाराणसी तथा अलीगढ़ में सामान्य जांच कर फीडिंग हुई, लेकिन सौ फीसदी नहीं हो सकी। बरेली मंडल में बदायूं जिला सबसे फिसड्डी रहा है। कम जांच तथा पोर्टल पर कम फीडिंग होने से बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के निदेशक ने नाराजगी जताते हुए सभी डीपीओ को पत्र भेजकर सौ फीसदी जांच कराकर पोर्टल पर फीडिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दिए निर्देश में कहा कि आंगनबाड़ी को प्रत्येक महीने गर्भवती महिलाओं की जांच करना जरूरी है तथा कमजोरी होने की स्थिति में आशा के माध्यम से चिकित्सा विभाग को सूचित करके चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें