Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsHealth Department Scrambles to Deliver Supplies to 86 Centers Amidst Storage Issues in Shahjahanpur

उपकेंद्रों पर सामान नहीं पहुंचने के मामले में जांच कमेटी गठित

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में 86 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के लिए जरूरी सामान भंडार गृह में खराब हो रहा है। सीडीओ डा. अपराजिता सिंह के संज्ञान लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सीएमओ डा. अंसार अली ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 24 Feb 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
उपकेंद्रों पर सामान नहीं पहुंचने के मामले में जांच कमेटी गठित

शाहजहांपुर, संवाददाता। 86 स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर पहुंचना वाला सामान वहां न पहुंचकर भंडार गृह में खराब होने वाले प्रकरण में सीडीओ डा.अपराजिता सिंह द्वारा संज्ञान लेने के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के बड़े अफसर दिन रात एक करके ददरौल, भावलखेड़ा सीएचसी व सीएमओ आफिस के भंडार गृह में खराब हो रहा सामान को उपकेंद्रों तक पहुंचाने की जुगत में जुट गए हैं। रविवार को छुट्टी वाले दिन में भी सीएमओ डा.अंसार अली ने आफिस पहुंचकर दो ट्रांसपोर्ट गाड़ियां लगवाकर स्वास्थ्य उपकेंद्रों को जाने वाला सामान अपनी देखरेख में भिजवाया। जिसमें बंडा, खुटार, सिंधौली साइड एक व्हीकल व मिर्जापुर, कलान साइड एक व्हीकल भरकर जरूरी सामान फ्रिज, बेड, अलमारी, कुर्सियां आदि भेजी गई है। उधर, सीडीओ ने पुनः सीएमओ को निर्देशित किया है कि वह दो सप्ताह के अंदर सभी 86 उपकेंद्रों को यथावत संचालन कराएं और उनका सामान पहुंचवाकर रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। अगर फिर भी कोई गड़बड़ी सामाने आती है तो जिम्मेदारों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें