ढकिया तिवारी में होम्योपैथिक अस्पताल का शिलान्यास
Shahjahnpur News - तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा और भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्र ने निगोही के ढकिया तिवारी में होम्योपैथिक अस्पताल का शिलान्यास किया। 81.50 लाख रुपये की लागत से छह माह में यह अस्पताल तैयार होगा। इससे उदारा,...
तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा और भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्र ने शुक्रवार को निगोही के ढकिया तिवारी में वैदिक मंत्रोचार के बीच होम्योपैथिक अस्पताल का शिलान्यास किया। यह अस्पताल 81.50.लाख रूपये की लागत से छह माह में तैयार हो जाएगा। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख भानूप्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम नरायन मिश्र, जिला मंत्री सौरभ सोमवंशी, होम्योपैथिक जिला चिकित्साधिकारी शवीना नाज अंसारी, रियासत अली, कृष्णपाल सिंह, अरूण भदौरिया, सुमित सिंह, दिनेश सिंह, सर्वेश कुमार कठेहरिया आदि ग्रामीण उपस्थित थे। ढकिया तिवारी में होम्योपैथिक अस्पताल का निर्माण राज्य निर्माण एव॔ं विकास सहकारी समिति के माध्यम से कराया जाएगा। इस अस्पताल के बनने से उदारा, ढकिया तिवारी, छतेनी, हसौआ, विछौली, राघवपुर-सिकन्दरपुर, अजमतपुर, परसरा-परसरी आदि गांव लाभान्वित होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।