समृद्ध और सशक्त मंचन के पीछे ग्रीन रूम में कलाकारों के बीच मंथन का बड़ा योगदान होता है। कलाकार रामलीला में मंच से पहले ग्रीन रूम में खुद को तैयार करने और अपने अंदर के अभिनय को दिखाने की कोशिश करता है।

= रामलीला मंचन के पीछे ग्रीन रूप में कलाकारों के मंथन का बड़ा योगदान होगा= शहर में खिरनीबाग व ओसीएफ रामलीला के मंचन की तैयारियां शुरू हो गई हैंफोटो:31,

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 19 Sep 2024 06:17 PM
share Share

समृद्ध और सशक्त मंचन के पीछे ग्रीन रूम में कलाकारों के बीच मंथन का बड़ा योगदान होता है। कलाकार रामलीला में मंच से पहले ग्रीन रूम में खुद को तैयार करने और अपने अंदर के अभिनय को दिखाने की कोशिश करता है। उसका नमूना रामलीला मंच पर नजर भी आता है और दर्शक भी उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं रखते। समृद्ध मंचन की चुनौती भी कलाकारों के सामने मुंह बाए खड़ी रहती है। शाहजहांपुर की खिरनीबाग व ओसीएफ रामलीला का पूर्वाभ्यास चल रहा है। कलाकार किरदार को निखारने में जुटे हुए हैं। नौकरीपेशा व पढ़ाई कर रहे कलाकार जितनी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपने को करते हैं। मंच पर अपने अभिनय को उतनी ही शिद्दत से निभाते हैं। पूरे साल इंतेजार के बाद इन सभी कलाकारों के चेहरों पर खुशी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख