धूमधाम के साथ निकाली गयी श्री खाटू श्याम शोभायात्रा
Shahjahnpur News - श्री खाटू श्याम मंदिर के स्थापना दिवस पर हुआ हवन पूजनमंदिर पर पूजन के बाद देर रात तक चला भंडाराफोटो नंबर 3- तिलहर में खाटू श्याम की शोभायात्रा निकाली
खाटू श्याम मंदिर के स्थापना दिवस पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा का कई जगह पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ। मन्दिर पर पूजन के बाद देर रात तक भंडारा चलता रहा।
बारापत्थर मोहल्ला स्थित मन्दिर में श्री श्याम सेवा दल के मुख्य यजमान अनूप गुप्ता व उनकी पत्नी अंजू गुप्ता ने पूजन किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने श्री खाटू श्याम का गुणगान करते हुए नगर में शोभायात्रा निकाली। यात्रा में पुरुष और महिलाएं पताका लेकर नृत्य करते हुए तथा भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा नगर के कई मार्गो से होती हुई देर शाम श्री खाटू श्याम मंदिर पर आकर संपन्न हुई। यहां पर आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
शोभा यात्रा में सुरेन्द्र राठौर, अंजू गुप्ता, विनीत गुप्ता, आशा गुप्ता, आयुष गुप्ता, चेतन गुप्ता, दक्ष गुप्ता, अविका गुप्ता, दृष्टि गुप्ता, सलोनी वर्मा, रेनू अग्रवाल, राखी गुप्ता, श्याम अग्रवाल, संगीत गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।