1151 आयकरदाता डकार रहे थे गरीबों का राशन, सत्यापन में खुलासा
सरकार मुफ्त राशन लेने वाले आयकरदाताओं के खिलाफ सख्ती बरत रही है। अब तक 1151 आयकरदाता चिन्हित किए गए हैं और उनके राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने सत्यापन के बाद यह कार्रवाई की है।...
मुफ्त का राशन लेने वाले आयकरदाताओं के खिलाफ शासन सख्त रुख अपना रहा है। अब एक-एक कर रहे ऐसे कार्डधारक चिंहित किए जा रहे हैं, जोकि अपना आयकर रिटर्न भरते हैं। इनकी रिपोर्ट तैयार कर, इनके राशनकार्ड निरस्त होने शुरू हो गये हैं। जिला प्रशासन द्वारा कराए गए सत्यापन में अब तक जनपद में 1151 आयकरदाता ऐसे पाए गए, जोकि गरीबों का मुफ्त राशन डकार रहे थे। डीएसओ ने कार्रवाई करते हुए अब इनके राशन कार्ड रद कर दिए गए हैं। शासन को ऐसे राशन कार्डधारकों की सूची भी भेज दी गई है। परिवार आईडी योजना के तहत राशनकार्ड में शामिल परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर लिंक किए जाने की योजना बीते वर्ष शुरू की गई थी, इसमें सभी परिवारों को यूनिक आईडी आवंटित की गई थी। उक्त योजना के तहत संकलित आधार नंबरों के आधार पर पता चला कि राशन कार्डधारक आयकरदाता है, जिसके बाद ऐसे अपात्रों की सूची सप्लाई इंस्पेक्टर, सचिव, लेखपाल को देकर तहसीलवार राशनकार्ड का सत्यापन कराया जा रहा है।
डीएसओ चमन शर्मा ने बताया कि राशनकार्ड का लाभ पात्रों को मिल सके और आने वाले हर आवेदन की जांच ठीक से हो। इसके लिए सप्लाई इंस्पेक्टरों को दिशा निर्देश दिए गए हैं, जो भी अपात्र है, उनका सत्यापन कर राशनकार्ड काटे जा रहे हैं। इसमें आयकरदाता भी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।