Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsGovernment s Chief Minister Young Entrepreneur Development Scheme Struggles to Attract Applications

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास में आवेदक नहीं ले रहे दिलचस्पी

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत बेरोजगार युवाओं के लिए आवेदन की संख्या कम है। विभाग ने अंतिम तिथि 30 जनवरी निर्धारित की है। अधिक आवेदन प्राप्त करने के लिए जनसेवा केंद्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 13 Jan 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on

शाहजहांपुर। सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगारपरक बनाने के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजनांतर्गत जिला उद्योग केंद्र को आवेदन प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि विभाग ने 30 जनवरी है। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों को चिंता सता रही है कि सरकार की महत्वपूर्ण योजना को धरातल पर लाने के लिए कैसे प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा आवेदन हो सकें। अभी तक आवेदक विभागीय वेबसाइट पर ही आवेदन कर सकता था, लेकिन आवदेनों की संख्या बढ़ाने के दृष्टिगत उद्योग केंद्र की ओर से जनपद के सभी एक हजार जनसेवा केंद्रों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास के आवेदन करने को लागिंग व पासवर्ड दिए हैं। इससे कि आसानी से लोग गांव-मोहल्ले में ही योजना का लाभ पाने को आवदेन कर सकेंगे। बता दें कि एक हजार लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक मात्र 100 आवेदन ही हो सके। योजनान्तर्गत युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने को बगैर ब्याज के 5 लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें