भुगतान लेने गया घूरनतलैया का ठेकेदार लखनऊ से लापता
Shahjahnpur News - चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घूरनतलैया निवासी ठेकेदार शैलेंद्र सिंह लखनऊ से लापता हो गए। गुरुवार रात परिजनों से उनकी बात हुई...
चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घूरनतलैया निवासी ठेकेदार शैलेंद्र सिंह लखनऊ से लापता हो गए। गुरुवार रात परिजनों से उनकी बात हुई थी। तब से उनका फोन भी स्विच ऑफ जा रहा है। परेशान पीड़ितों ने शाहजहांपुर और लखनऊ जीआरपी से संपर्क साधा है। लेकिन, 24 घंटे के बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
घूरनतलैया निवासी बैंक से रिटायर कैशियर शिवशंकर सिंह का पुत्र शैलेंद्र सिंह ईंट भट्टों पर कोयले और लकड़ी की सप्लाई करते थे। उनका काम शाहजहांपुर के अलावा लखनऊ के आसपास जिलों में चलता है। गुरुवार शाम को शैलेंद्र भुगतान लेने के लिए निकले थे। शाम को परिजनों से उनकी बात हुई। शैलेंद्र सिंह ने फोन पर बताया कि रुपया मिल गया। वह पद्मावत एक्सप्रेस में सवार होने जा रहे हैं। आधी रात के बाद तक घर लौट आएंगे। लेकिन, तब से उनका कोई सुराग नहीं लगा। शैलेंद्र का फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है।
पीड़ित के परिजनों ने जीआरपी के शाहजहांपुर और लखनऊ के थानों में संपर्क साधा है। वहां सीसीटीवी कैमरों को सर्च किया। परन्तु कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है।
कैबिनेट मंत्री से मिले परिजन, एसपी से वार्ता की
शैलेंद्र के परिजनों ने कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना से मिलकर बेटे के लापता होने की बात बताई। खन्ना ने एसपी जीआरपी से फोन पर वार्ता करने के बाद सुराग लगाने के निर्देश दिए। एसपी के पास फोन पहुंचने के बाद जीआरपी लखनऊ ने तेजी दिखाई। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की तलाशी शुरू कराई तो उन्हें शैलेंद्र कहीं पर नजर नहीं आए।
शाहजहांपुर स्टेशन पर भी नहीं उतरे शैलेंद्र
अप लाइन की पदमावत एक्सप्रेस रात 12.36 बजे लाइन नंबर तीन पर आई थी। जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर तीन के सारे कैमरों को चेक करा लिया। ओवरब्रिज, बुकिंग और मुख्य गेट के कैमरे में भी शैलेंद्र नजर नहीं आए। इंस्पेक्टर जीआरपी फजल रहमान खान ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चेक कर लिए गए हैं। अपने स्टाफ को भी शैलेंद्र का फोटो व्हाट्सएप पर भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।