Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsGet the construction works completed on time Khanna

निर्माण कार्यों को तय समय पर पूरा कराएं : खन्ना

Shahjahnpur News - नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों का वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की समीक्षा करते हुए समय से कामों को निपटाने के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 28 Sep 2020 07:04 PM
share Share
Follow Us on

नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों का वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की समीक्षा करते हुए समय से कामों को निपटाने के निर्देश दिए। सोमवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ग्राम ककरा काकर कुण्ड स्थित गेस्ट हाउस, पार्क निर्माण कार्य व मियावाकी में कराए गए पौधारोपण कार्य का निरीक्षण किया। मंत्री ने ककरा काकर कुण्ड में नगर निगम के द्वारा कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यो को तय समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। खन्ना ने मियावाकी तकनीकी पर आधारित वनीकरण में गत सप्ताह पूर्व कराए गए विभिन्न प्रजातियों के पौधो के पौधारोपण कार्य को देखा। मंत्री को बताया गया कि जैव विविधता पार्क में हर रविवार को स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन हो रहा। सफाई कर्मचारियों को क्षमता सम्वर्धन के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी अन्य जानकारी भी दी जाती है। इस मौके पर डीएम इन्द्र विक्रम सिंह, एसपी एस आनन्द, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, उप नगर आयुक्त आशुतोश कुमार दुबे, लोक भारती के व्यवस्थापक आलोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें