Gas Cylinder Leak Causes Fire Woman Dies in Shahjahanpur Medical College गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग में झुलसे तीन लोगों की मौत , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsGas Cylinder Leak Causes Fire Woman Dies in Shahjahanpur Medical College

गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग में झुलसे तीन लोगों की मौत

Shahjahnpur News - गैस सिलेंडर के लीक होने से आग लगने से 55 वर्षीय सुशीला देवी की शाहजहांपुर मेडिकल कालेज में मौत हो गई। यह घटना हरदोई जिले के पलिया खुर्द गांव में हुई। सुशीला शादी में शामिल होने गई थीं, लेकिन गैस लीक...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 12 May 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग में झुलसे तीन लोगों की मौत

गैस सिलेंडर के लीकेज होने से लगी आग से घायल महिला की शाहजहांपुर मेडिकल कालेज में मौत हो गयी।बता दें कि, मामला हरदोई जिले के मझिला थाना क्षेत्र के पलिया खुर्द गांव का है। 55 वर्षीय सुशीला देवी पत्नी छोटेलाल बीते 29 अप्रैल को करीमनगर में रहने वाली अपनी बहन के बेटे की शादी में शामिल होने गई थीं। शादी 30 अप्रैल को होनी थी और घर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। शादी से ठीक एक दिन पहले, 29 अप्रैल को दोपहर के समय मेहमानों के लिए खाना बनाते वक्त अचानक गैस सिलेंडर लीक हो गया, जिससे रसोई में भीषण आग लग गई।

इस हादसे में सुशीला देवी, नत्थूलाल और सात वर्षीय अनमोल गंभीर रूप से झुलस गए थे। आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, कुछ ही देर में अनमोल ने दम तोड़ दिया, जबकि नत्थूलाल की भी गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। झुलसी हुई सुशीला का इलाज शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। हालांकि उनकी हालत लगातार नाजुक बनी रही और शनिवार की रात इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सुशीला की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।