Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरGas Cylinder Fire in Jalalabad Averted Major Disaster Quick Response Saves Lives

हाईवे पर दहशत भरे 45 मिनट, हर पल बड़ी अनहोनी की थी आशंका

जलालाबाद में 45 मिनट तक गैस सिलेंडरों में आग लगी रही, जिससे बड़ा हादसा टल गया। ट्रक चालक संतराम ने समय पर आग लगने की सूचना दी और दमकल कर्मियों ने तेजी से आग पर काबू पाया। हालांकि, आग के कारण लंबा जाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 24 Nov 2024 02:40 AM
share Share

जलालाबाद, संवाददाता। वह 45 मिनट। सबकी सांसें रुकी थीं। हर पल जेहन में अनहोनी की आशंका थी। कब बड़ा विस्फोट हो जाए, पता नहीं। सब एक ही प्रार्थना कर रहे थे, आग बुझ जाए। आग पर काबू पाने को व्यवस्थाएं हो रही थीं। दूर से ही राहगीर एक-दूसरे को आगे जाने से रोक रहे थे। पर धीरे धीरे दमकल कर्मियों ने आग पर जब काबू पाया, जब लोगों को चैन मिला। शुक्र इस बात का था कि समय रहते बड़ा हादसा होने से टल गया। वक्त यही कोई पौ 6 बजे का था। जब संतराम सीएनजी गैस से भरे सिलेंडरों को ट्रक में लोड कर मैनपुरी के लिए शाहजहांपुर से निकला था। वह 6 बजे जब कांट कस्बा पार कर जलालाबाद की ओर बढ़ा तो पुरैना गांव के पास में अचानक से ट्रक चालक संतराम को गैस की दुर्गंध महसूस हुई। संतराम ने एक साइड में ट्रक को रोका और उतरा। उसने पीछे लगे सिलेंडरों में एक में लीकेज देखा, तब संतराम ने मदद के लिए आवाज लगानी शुरू की, लेकिन आसपास सन्नाटा था, कोई उसकी मदद को नहीं आया, तब संतराम ने 112 नंबर डायल कर पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी, तब तक आग भी लग चुकी थी। संतराम ने होशियारी दिखाई और आग लगने के बाद ट्रक से दूर चला गया। उधर, पुलिस कंट्रोल रूम ने जलालाबाद कोतवाली पुलिस को हादसे की जानकारी दी, जलालाबाद पुलिस ने तत्काल हादसास्थल की ओर मूव किया, रास्ते में चलते चलते ही पुलिस ने याकूबपुर मोड़ पर ट्रैफिक रोकने को पुलिस फोर्स लगा दिया। दूसरी ओर कांट की ओर से भी वाहनों को रोक दिया। इस बीच जलालाबाद के ठिंगरी स्थित फायर स्टेशन से एक के बाद एक दो दमकलों ने हादसा स्थल की ओर मूवमेंट किया। हादसास्थल पर पहुंच कर दमकल कर्मियों ने जायजा लिया, इसके बाद दमकल से आग पर काबू पाना शुरू किया। कुछ ही देर में एक दमकल का पूरा पानी आग बुझाने में लग गया, तब तक दूसरी दमकल आ चुकी थी, उसका पानी भी आग पर काबू पाने के लिए इस्तेमाल किया गया। पूरी तरह से आग पर काबू पाने के बाद दमकल कर्मियों ने सिलेंडर लदे ट्रक का जायजा लिया, फिर पुलिस को ओके किया। दमकल कर्मियों की ओर से ओके होने के बाद पुलिस ट्रैफिक सुचारू किया।

===

आग की वजह से लगा लंबा जाम

-कांट-जलालाबाद बार्डर पर स्थित पुरैना गांव के पास में जब सिलेंडर में आग लगी तो पुलिस ने दाेनों ओर से ट्रैफिक रोक दिया, तब बरेली मोड़ से जलालाबाद तक लंबा जाम लग गया, हर कोई परेशान रहा। लेकिन आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, इस कारण यातायात सुचारू कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें