गंगा एक्सप्रेस-वे के 6 लेन पर 120 किमी की रफ्तार से नवंबर से भर सकेंगे रफ्तार
Shahjahnpur News - गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा है, जो 85% पूरा हो चुका है। यह एक्सप्रेसवे नवंबर तक 120 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने के लिए तैयार होगा। इससे यात्रा का समय 6-7 घंटे में कम होगा...

मेरठ से प्रयागराज जाने वाले गंगा एक्सप्रेसवे का जनपद में 85 फीसदी पूर्ण हो चुका है। नवंबर तक इस एक्सप्रेस वे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से वाहन फर्राटे भरते नजर आएंगे। इससे जहां मेरठ- प्रयागराज का सफर 6-7 घंटे में पूरा हो सकेगा। वहीं समय-ईंधन की बचत भी होगी। 9 जनसुविधा परिसर भी यात्रियों की सहूलियत के लिए बनाएं जाएंगे।
शाहजहांपुर से क्रांतिकारियों की धरा मेरठ व संगम नगरी प्रयागराज जाने वाले लोगों को भी सहूलियत मिलेगी। हालांकि अभी यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का बनाया गया है, लेकिन भविष्य में इसको 8 लेन तक विस्तारित किए जाने का प्रावधान रखा गया है। जहां सफर सुगम होगा, वहां औद्योगिक इकाइयां भी लगेगी, जोकि लोगों की आय व रोजगार सृजन करने के माध्यम बनेंगे। जनपद से गंगा एक्सप्रेस वे 41 किलोमीटर रेंज में निकल रहा है। जिसमें गंगा नदी पर 960 मीटर व रामगंगा नदी पर 720 लंबाई के दीर्घ सेतु बनाए जा रहे हैं। 9 जनसुविधा परिसर भी यात्रियों की सहूलियत के लिए बनाएं जाएंगे।
===
इन 41 गांवों से होकर गुजरा गंगा एक्सप्रेस-वे
=तहसील सदर: झरहर हरिपुर, सहजना तालुके आमखेड़ा, अतिबरा, खजुरिया, उदरापुर, चन्युरा बहादुरपुर।
=तहसील तिलहर: घसा कल्याणपुर, रामपुर, खेड़ा घसा उर्फ पृथ्वीपुर, रपड़िया, थारम घसा, खिरिया रतन, मथुरा, खमरिया।
=तहसील जलालाबाद: बिरिया कलां, कुनिया चचोरा, चक बिरिया, हारचचोरा मोहनिया महुरा, ननिउरा, गिरधरपुर, डरी गुलाऊ, लेही, चमरपुर खुर्द, चमरपुर कलां, पीरु, दिउरा, बड़ोखर, नगला तालुका खण्डर, खूंटा, उजेरा, ढका ताल्लुके उजेरा,गुलड़िया, सरखंडा, नगला नाथ, हैजनरेह, चैरा खुर्द, कुईयां चौकी आजमपुर, करनापुर चौकी आजमपुर, चौकी आजमपुर, सिकन्दरपुर अफगान
===
12 जनपदों को कनेक्ट करेगा गंगा एक्सप्रेस-वे
-मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण यूपीडा द्वारा कराया जा रहा है। एक्सप्रेस वे 12 जनपदों में मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ व संगम संगरी प्रयागराज को सीधा कनेक्ट करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।