Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शाहजहांपुरGandhi Jayanti Celebrated with Massive Rangoli in Shahjahanpur

1.20 लाख वर्ग फुट में बनी विशाल रंगोली को देखने उमड़े लोग

गांधी जयंती पर शाहजहांपुर छावनी परिषद ने कैंट क्रिकेट ग्राउंड में 120006 वर्ग फीट की रंगोली सजाई। 'द ब्रश बंच क्रिएटिव आर्ट ग्रुप' के कलाकारों ने 7 दिन में रंगोली बनाई। मुख्य अतिथि कर्नल जगवीर जगलान...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 4 Oct 2024 12:00 AM
share Share

गांधी जयंती पर शाहजहांपुर छावनी परिषद क्षेत्र में कैंट क्रिकेट ग्राउंड में छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी का कार्यभार ग्रहण करने वाली डीओ बरेली शिल्पा ग्वाल से अनुमति प्राप्त कर व ब्रिगेडियर अभिनंदन सिंह के निर्देश अनुसार गांधीजी की दांडी यात्रा की रंगोली द ब्रश बंच क्रिएटिव आर्ट ग्रुप के कलाकारों द्वारा गांधी जी की दांडी यात्रा की रंगोली सजाई गई। द ब्रश बंच क्रिएटिव आर्ट ग्रुप की ओर से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंती पर शहीदों की नगरी शाहजहांपुर के छावनी कैंट क्रिकेट मैदान में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी रंगोली का आयोजन किया गया, यह रंगोली 120006 वर्ग फीट में बनाई गई, जिसको बनाने में 7 दिन का समय लगा तथा इन 16 लोगों की टीम में कोऑर्डिनेटर प्रदीप शर्मा, शुभम राठौर, रविंद्र कुमार, अंशुल वर्मा, विकास प्रजापति, कुनाल रस्तोगी, आस्था मिश्रा, मृदुल वर्मा, यशी गुप्ता, सपना वर्मा, लकी प्रजापति, शिल्पी राजपूत, दिव्या सक्सेना, प्रिया समी, सुहानी शर्मा, सिनिष्ठा श्रीवास्तव द्वारा भव्य रंगोली को बनाया गया। 2 अक्टूबर शाम 5 बजे जब रंगोली का कार्य पूरा कर लिया गया, उसके पश्चात मुख्य अतिथि एडम कमांडेंट कर्नल जगवीर जगलान द्वारा एलईडी का बटन दबाकर रंगोली को प्रदर्शित किया गया। कर्नल जगवीर सिंह जागलान ने बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों का हौसला बढ़ते हुए कहा की बच्चों ने शाहजहांपुर का नाम पूरे देश में रोशन किया है हमें सभी बच्चों पर गर्व है। इस अवसर पर छावनी परिषद के नामित सदस्य अवधेश दीक्षित ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया तथा प्रोग्राम के दौरान उन्होंने बच्चों की सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा। गजेंद्र गंगवार ने द ब्रश बंच की पूरी टीम का इस शानदार रंगोली बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। अवसर पर छावनी परिषद के ओएस राजेश कुमार, एसआई अनमोल अग्निहोत्री, जेई संजय मिश्रा, आनंद गुप्ता, मंथन गुप्ता, गोविंद शुक्ला, जगतपाल सिंह, बलजीत, जयप्रकाश, अब्दुल कवी, तुलसी, देवकीनंदन यादव, गौरक्षक गौरव अग्निहोत्री, डा. विकास खुराना, डा. विकास पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें