पलिया से मैलानी, गोला से खुटार रोड सबसे खतरनाक, हो रहे बड़े हादसे
Shahjahnpur News - खुटार क्षेत्र में हर महीने बस और ट्रक के पलटने की घटनाएं होती हैं, जिसमें कई लोग घायल होते हैं और अक्सर मौतें भी होती हैं। पिछले दो वर्षों में लौहंगापुर जंगल में सबसे अधिक हादसे हुए हैं। मुख्य कारण...
ऐसा कोई माह नहीं हाेता, जब खुटार क्षेत्र में किसी बस, किसी ट्रक के पलटने की खबर नहीं आती है। बस में सवार लोग जख्मी होते हैं। कई बार तो एक ही हादसे में दस से अधिक लोगों की मौत तक हो चुकी है। दो साल के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो सबसे अधिक वाहन पलटने के हादसे लौहंगापुर जंगल में हुए हैं। यहां दो साल केवल लौहंगापुर जंगल में ही बिना टकराए 16 से अधिक बार बसें और ट्रक पलट गए, सैकड़ों यात्री जख्मी हुए। इसी तरह से गोला से खुटार के बीच, खुटार से पूरनपुर के बीच, खुटार से मैलानी रोड पर दो साल में 50 से अधिक बड़े हादसे हुए। अभी दो माह पहले ही खुटार में एक ढाबे पर खड़ी बस पर गिटटी भरा डंपर पलट गया था, इस हादसे में 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इतने हादसों के पीछे मुख्य कारण ड्राइवरों द्वारा शराब का अत्याधिक सेवन, संकरा रोड और ओवरस्पीड ही सामने आया है।
===
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।