आधार प्रमाणीकरण कराएं उज्जवला उपभोक्ता, तभी मिलेगा नि:शुल्क सिलेंडर
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को अक्टूबर से दिसंबर 2024 और जनवरी से मार्च 2025 में निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे। लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के लिए उपभोक्ता दर...
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर प्रदान की जाएगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर से दिसम्बर तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2025 से मार्च तक लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर का वितरण किया जाएगा। जानकारी देते हुए डीएसओ चमन शर्मा ने बताया कि उज्ज्वला योजनान्तर्गत लाभार्थी अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 किग्रा का सिलेंडर प्राप्त करेगा। जिसके 3 से 4 दिन उपरान्त योजनान्तर्गत सब्सिडी उपभोक्ता के आधार प्रमाणित खाते में ऑयल कम्पनी द्वारा भेजी जाएगी। प्रथम चरण में आधार प्रमाणित लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार प्रमाणित होते जाएंगे उसी क्रम में उन्हें योजनान्तर्गत निःशुल्क सिलेंडर का वितरण किया जाएगा। उपभोक्ताओं से अपील करते हुए डीएसओ ने बताया कि ऐसे अवशेष उज्ज्वला एलपीजी लाभार्थी जिनका आधार प्रमाणीकरण नहीं हुआ है। संबंधित वितरकों के यहां जाकर आधार प्रमाणीकरण कराएं। जिससे लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।