नि:शुल्क नेत्र शिविर 12 जनवरी को
Shahjahnpur News - ओम चैरिटेबल ट्रस्ट और रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग द्वारा 12 जनवरी को एक नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर प्रकाश हेल्थ केयर सेंटर के पास होगा, जिसमें सीतापुर आई हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम द्वारा...
ओम चैरिटेबल ट्रस्ट व रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग द्वारा एक नेत्र शिविर का आयोजन 12 जनवरी रविवार को सुबह 9 से प्रकाश हेल्थ केयर सेंटर मेज़बान होटल के पीछे निकट हांडा कॉलोनी में संपन्न होगा। जानकारी देते हुए डा. अमित सिंह ने बताया कि उक्त कैंप सीतापुर आई हॉस्पिटल सीतापुर मेन ब्रांच के द्वारा डॉक्टर की विशेषज्ञ टीम द्वारा संपन्न होगा। जिन लोगों को मोतियाबिंद चिन्हित होगा, उन्हें बस द्वारा सीतापुर ले जाया जाएगा। वहां ऑपरेशन करने के बाद अगले दिन गंतव्य स्थान तक छोड़ा जाएगा। सभी मरीज अपना आधार कार्ड व आयुष्मान कार्ड यदि हो तो साथ लेकर आए। कैंप संबधी विस्तृत जानकारी डा.अमित सिंह,डा. नमिता सिंह के मोबाइल नंबर 9236710902 पर संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।