Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFraudulent Caller Posing as UP CM s Officer Arrested in Shahjahanpur

मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बन एसपी को किया फोन, मुकदमा

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में एक व्यक्ति ने खुद को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बताकर पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की। उसने 15 अप्रैल को एसपी को फोन किया और कार्रवाई की मांग की। जांच के बाद यह पता...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 28 April 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बन एसपी को किया फोन, मुकदमा

हैलो मैं मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बोल रहा हूं। ऐसी कॉल शाहजहांपुर के एसपी को 15 अप्रैल को आई थी। कॉलर एक प्रकरण में कार्रवाई करने की बात कहकर दबाव बना रहा था। शक होने पर एसपी उसकी जांच पड़ताल कराई तो फोन करने वाला शाहजहांपुर का ही एक व्यक्ति निकला। एसपी के पीआरओ ने सदर थाने में कॉलर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। एसपी के पीआरओ अशोक कुमार सिंह द्वारा सदर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 15 अप्रैल को एसपी के सीयूजी नंबर पर फोन आया था।फोन पर बोलने वाले व्यक्ति ने खुद को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बताया। उसने थाना मिर्जापुर के प्रकरण का हवाला देकर कार्रवाई के लिए एसपी से कहा। कॉलर द्वारा इससे पहले भी 31 मार्च और एक अप्रैल को फोन कर खुद को मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी बता प्रकरण में कार्रवाई के लिए कहा था। कॉलर द्वारा कार्रवाई के लिए अनुचित दबाव बनाया गया। शक होने पर कॉलर की जानकारी की गई। वह व्यक्ति शाहजहापुर का ही निवासी निकला। दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि वह व्यक्ति अपनी सही पहचान छिपाकर अपने आपको मुख्यमंत्री का व्यवस्था अधिकारी (लोक सेवक) बताया। पूछने पर अपना नाम मनोज कुमार मिश्रा बताकर अनुचित लाभ उठाने की कोशिश की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें