मामा-भांजे से नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख ठगे
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में एक मामा-भांजे ने ठगी का शिकार किया। ठग ने मामा से बीएसएनएल में नौकरी के लिए 5.5 लाख रुपये और भांजे से बरेली के आईवीआरआई में नौकरी के लिए 3 लाख रुपये मांगे। दोनों ने कुछ रुपये दिए, लेकिन...
शाहजहांपुर। मामा-भांजे ठगी का शिकार हुए। ठग ने मामा को बीएसएनएल विभाग और भांजे को बरेली के आईवीआरआई में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगा। मामा-भांजे को ठगी का शिकार बनाने वाला बरेली के नेकपुर गांव का रहने वाला है। जिला शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के अनावा गांव निवासी जीवेश ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि बरेली के नेकपुर के एक व्यक्ति ने बरेली के आईवीआरआई में नौकरी लगवाने की बात कही। तीन लाख रुपया मांगा। ठग ने डेढ़ लाख रुपया उससे घर आकर लिया और बाकी का डेढ़ लाख रुपया खाते में ट्रांसर्फर कराया। रुपया देने के कुछ दिन बाद जब फोन किया तो बोला रूक जाओ काम चल रहा है। कुछ दिन बाद दोबारा फोन किया तो मोबाइल बंद जा रहा था। जीवेश ने बताया कि ठग के साथ उसकी पुत्री भी शामिल है। एक बार उसने भी फोन किया तो बोली: जल्द ही काम हो जाएगा। अब दोनों को फोन लगा रहे हैं। बंद जा रहा हैं। वहीं जीवेश के मामा मुकेश भी ठगी का शिकार हो चुका है। बीएसएनएल विभाग में नौकरी लगवाने के लिए साढ़े पांच लाख रुपया लिया। जिसमे से डेढ़ लाख रुपया ही वापस दिया है। बाकी के लिए टालमटोल कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।