परौर में श्याम संकीर्तन में झूमें भक्त
Shahjahnpur News - परौर में श्याम संकीर्तन का चौथा महोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली के भजन प्रवाहक साहिल सामरा ने भजन प्रस्तुत किए। गांव के लोगों ने श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई और कंचन त्रिवेदी ने भक्ति भजन...

परौर में श्याम संकीर्तन का चौथा महोत्सव का आयोजन किया गया। परौर में सांवरिया श्याम संकीर्तन के कार्यक्रम में दिल्ली के भजन प्रवाहक साहिल सामरा, सहित ने अपनी प्रस्तुति दी। श्याम कीर्तन से संबंधित भजन सुनाए। गांव के लोगों ने फलों से मुद्रा से श्याम के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। उस समय माहौल एकदम भक्ति मय हो गया, जब कंचन त्रिवेदी ने भजन सुनाया। कंचन ने भजन सुनाते हुए कहा कि, जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ की हो गई मेरी बल्ले बल्ले। सभी ने तलियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में सत्यवीर सिंह चौहान, राजीव सिंह चौहान, विनोद गुप्ता उर्फ राजा भैया, इंद्रपाल सिंह, बीनू सिंह, अवधेश कुमार कुशवाहा, आशीष कुमार कुशवाहा, अजीत कुमार सिंह, डब्बू, अर्जुन सिंह चंदेल, राजपाल सिंह चंदेल, मनोज कुमार वर्मा अनुज प्रताप सिंह, राहुल सिंह समेत क्षेत्र के श्याम प्रेमियों का विशेष सहयोग रहा। सुबह को कार्यक्रम समापन के बाद श्याम प्रेमियों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।