Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsFour Girls Missing in Shahjahanpur District Multiple Cases Filed

दो नाबालिग और दो बालिग लड़कियां लापता, मुकदमा दर्ज

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर जिले के चार गांवों से चार लड़कियां लापता हो गई हैं। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उनका पता नहीं लगा। 14 वर्षीय किशोरी टॉफी लेने गई थी और वापस नहीं आई। अन्य लड़कियों को भी शादी के बहाने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 22 Feb 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
दो नाबालिग और दो बालिग लड़कियां लापता, मुकदमा दर्ज

शाहजहांपुर जिले में चार अलग अलग गांवों से बालिग और नाबालिग चार लड़कियां लापता हो गईं। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं लग पाया। इसके बाद लड़कियों के परिजनों की ओर से अलग अलग थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शाहजहांपुर के चौक आला खां मोहल्ले की 14 वर्षीय किशोरी 18 फरवरी को सुबह दस बजे घर से टाफी व बिस्कुट लेने के लिये मोहल्ले की दुकान पर गयी थी, जो वापस लौट कर काफी देर तक नहीं आयी। उसके परिवार वालों ने सभी रिश्तेदारियों में तलाश किया, परन्तु वह नहीं मिली।

इसी क्रम में सेहरामऊ दक्षिणी के ददऊ गांव 16 वर्षीय किशोरी को पड़ोसी नत्थु का भांजा सोवित निवासी ग्राम व कशवा सल्लया थाना पसगवा जिला लखीमपुर खीरी बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने सोवित पर मुकदमा लिखा है। जैतीपुर के सलेमपुर बुजुर्ग की 19 वर्ष की युवती 18 फरवरी को दीपक निवासी ग्राम उरेन थाना वकेबर जनपद इटावा शादी करने के मकसद से ले गया है। दीपक पर नामजद मुकदमा लिखाया गया है। इधर निगोही के वार्ड 5 मोहल्ला 20 वर्ष युवती को वासुदेव निवासी निगोही मोहल्ला रामनगर बगिया बहला फुसलाकर भाग ले गया। वासुदेव को भी नामजद किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें