सीएचसी तिलहर में हुआ महिलाओं का सिजेरियन प्रसव
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके गौतम की निगरानी में तिलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 4 गर्भवती महिलाओं की सिजेरियन प्रसव किए गए। इसमें सर्जन, एनिस्थेटिक, ओटी टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स और काउंसलर का...
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके गौतम की निगरानी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलहर में 4 गर्भवती महिलाओं की सिजेरियन प्रसव किए गए। इसमें सर्जन डा. रामकुमार, एनिस्थेटिक डा. ओमेंद्र राठौर, ओटी टेक्नीशियन प्रमोद, शिवम्, स्टॉफ नर्स पूजा देवी, ब्यूला बी सिंह एवं काउंसलर मीनू का सहयोग रहा। ज्ञात हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलहर प्रथम संदर्भन इकाई तथा विशेषज्ञ चिकित्सक होने के कारण यहां कई ब्लाकों की गर्भवती महिलाएं आती हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की सरकार की मंशा के अनुरूप तिलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरह अन्य एफआरयू केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।